Rajasthan-byelections

जयपुर। राजस्थान के धौलपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में वोट डालने के लिए वोटरों में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। दोपहर तीन बजे तक साठ फीसदी मतदान होने की सूचना है। हालांकि धौलपुर में कुछेक स्थानों पर ईवीएम मशीनें चालू नहीं होने की शिकायतें रही, जो बाद में ठीक कर दी गई। यहां भाजपा की शोभारानी और कांग्रेस के बनवारी लाल शर्मा के बीच सीधी टक्कर है। यह चुनाव भाजपा व कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है। इस सीट की जीत कांग्रेस व भाजपा के आगामी राजनीतिक भविष्य की तस्वीर साफ करेगी। वहीं देश के दूसरे राज्यों में दस सीटों पर हो रहे उपचुनाव में वोटिंग चल रही है। कश्मीर के बडगाम सीट में चुनाव के दौरान हिंसा भड़क उठी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं मध्यप्रदेश के भिंड में भी कांग्रेस उम्मीदवार पर हमला हुआ है। ये उपचुनाव कई मायनों में खास है। राष्ट्रपति चुनाव में अभी भाजपा को कुछ वोटों की दरकार है। ऐसे में उपचुनाव में भाजपा का जीतना काफी महत्वपूर्ण है।

LEAVE A REPLY