नई दिल्ली। पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के मामले में पाक ने बेतूका बयान दिया। पाकिस्तान ने कहा कि जाधव हाल ही पाकिस्तान में हुए आतंकी हमलों के बारे में अहम जानकारियां दे रहा है। पाकिस्तान विदेश कार्यालय प्रवक्ता नफीस जकारिया ने मीडिया से कहा कि वह देश में हाल ही हुए आतंकी हमलों के बारे में लगातार अहम जानकारियां दे रहा है। हालांकि जकारिया एक सवाल पर चुप्पी साध गए जब उनसे पूछा गया कि जाधव ने पाक को क्या सूचना दी। इस मामले में वे विस्तार से कोई जानकारी नहीं दे सके। बता दें भारतीय नागरिक कूलभूषण जाधव को पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने फांसी की सजा सुनाई थी। इस मामले में भारत ने हेग स्थित अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय में गुहार लगाई। जहां दोनों ही देशों की सुनवाई के बाद आईसीजे ने जाधव की फांसी पर फैसला नहीं आने तक रोक लगा दी थी। इन सबके बीच पाक के अटॉर्नी जनरल अश्तर औसाफ ने कहा कि जाधव एक जासूस है, यह साबित करने के लिए पाकिस्तान के पास पर्याप्त सबूत हैं। जाधव से मिली जानकारियों का सुरक्षा के लिहाज से खुलासा नहीं किया जा सकता। ये सबूत आईसीजे में ही पेश किए जाएंगे। आईसीजे में जाधव की फांसी पर लगी रोक न तो पाकिस्तान की हार को दर्शाती है न ही भारत की जीत को। शीघ्र ही कानूनी दल में विस्तार कर सबूतों को पुख्ता तौर पर अदालत के समक्ष रखेंगे।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY