नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के बाद अब दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज के सेमिनार में बुधवार को उस समय बवाल सामने आया। जब सेमिनार के लिए जेएनयू स्टूडेंट उमर खालिद का आमंत्रण रद्द करने की स्थिति में एबीवीपी और एआईएसए के सदस्य आपस में भीड़ गए। झड़प के बाद एबीवीपी की ओर से एक वीडियो जारी किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय के कुछ छात्र कश्मीर और बस्तर की आजादी के नारे लगाते दिखे। इस झड़प के दौरान कई छात्र, शिक्षक व पुलिसकर्मी घायल हो गए। बाद में दिल्ली पुलिस ने कुछ छात्रों के खिलाफ दंगा भड़काने का मामला दर्ज कर लिया। गौरतलब है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में कल्चर्स ऑफ प्रोटेस्ट पर सेमिनार का अयोजन होना था। इस आयोजन में उमर खालिद और शेहला राशिद को बुलाया गया। इस पर एबीवीपी ने शांतिपूर्ण तरीके से विरोध का ऐलान किया था। विरोध के मद्देनजर खालिद और शेहला का आमंत्रण रद्द करना पड़ा। मामले में बुधवार को कुछ छात्रों और शिक्षकों ने सेमिनार में अड़चन डालने वाले एबीवीपी सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर मार्च निकालने का प्रयास किया। जहां एबीवीपी सदस्यों ने मार्च को आगे नहीं बढऩे दिया। आरोप है कि छात्रों व शिक्षकों को कथित तौर पर रामजस कॉलेज के भीतर ही बंद कर दिया गया। आइसा से संबद्ध छात्रों ने बंधकों को छुड़ाने के लिए कैंपस में घुसने की कोशिश की। तभी दोनों गुटों में हिंसक झड़प हो गई। गत वर्ष भी संसद हमले के गुनहगार आतंकी अफजल गुरू व जकेएलएफ के मकबूल भट की याद में आयोजित कार्यक्रम के दौरान देश विरोधी नारे लगे तो लेफ्ट और एबीवीपी छात्रों के बीच झड़प हुई। जहां दिल्ली पुलिस ने देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया। बाद में जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार, खालिद समेत तीन छात्रों को गिरफ्तार किया गया। एबीवीपी मीडिया को-ऑर्डिनेटर साकेत बहुगुणा ने कहा कि हमारी ओर से एक वीडियो जारी किया गया। इसमें जेएनयू में देश विरोधी नारेबाजी के आरोपी उमर खालिद को कॉलेज में एंट्री देने से इंकार करने पर कम्युनिस्ट विचारधारा से जुड़े शिक्षकों और छात्रों ने कश्मीर और बस्तर की आजादी के नारे लगाए। करीब 25 सेकंड के इस वीडियो में डीयू के कुछ छात्रों ने कश्मीर मांगे…आजादी, बस्तर मांगे…आजादी के नारे लगाते दिख रहे हैं।

LEAVE A REPLY