जयपुर। आनंदपाल एनकाउंटर के मामले में अब कुछ भी कहने से राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री अब बगले ही झांकने लगे हैं। उनके मुंह से आनंदपाल के मामले में एक शब्द भी नहीं निकल रहा है।

यही वजह रही कि सरकार में परिवहन महकमे का जिम्मा संभाल रहे मंत्री यूनुस खान ने सोमवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान चुप्पी ही साध ली। आनंदपाल एनकाउंटर के मामले में जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने कहा कि आनंदपाल का मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है। इस मामले में अभी मेरा कुछ कहना ठीक नहीं होगा। उन्होंने कहा कि आनंदपाल के परिजनों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कोर्ट में अलग-अलग एप्लीकेशन लगा रखी है। ऐसे में मेरा कुछ कहना अभी ठीक नहीं है। इस मामले में बोलने का अधिकार गृह विभाग को दे रखा है।

LEAVE A REPLY