नई दिल्ली। अमरीका के बाद पाकिस्तान और अफगानिस्तान में बुधवार को भूकम्प के तेज झटके महसूस किए गए हैं। दोनों ही जगहों पर रिक्टर स्केल पर भूकम्प की तीव्रता 5.1 दर्ज की गई है। तेज झटकों से लोग घबरा गए और घरों से बाहर आ गए हैं।

कुछ स्थानों पर मकानों में दरार के समाचार है, हालांकि जन हानि की सूचना नहीं है। भारत में भूकम्प का कोई असर नहीं है और ना ही झटके महसूस किए है। यह भूकम्प पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा पर आया है। यहां करीब दस किलोमीटर की गहराई में भूकम्प दर्ज किया गया।

LEAVE A REPLY