local body elections

जयपुर. आम आदमी पार्टी की छात्र यूनिट सीवाईएसएस (छात्र युवा संघर्ष समिति) इस वर्ष राजस्थान में होने वाले छात्र संघ चुनावों में अपने उम्मीदवार उतारेगी.  नवगठित राज्यस्तरीय सीवाईएसएस समिति की बैठक में सीवाईएसएस के पर्यवेक्षक आयुष पांडे, समिति सदस्य डॉ. कौस्तुभ दाधीच, श्रीमती नीलम साहनी, रितेश खण्डेलवाल एवं देवेन्द्र(देव) आदि कार्यकर्ताओ ने भाग लिया. बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण फेसलो में कॉलेजों में सीवाईएसएस यूनिट गठित करने और 50 हजार छात्र – छात्राओ को सदस्य बनाने का टारगेट जुलाई महीने में पूरा करने का रखा है. पार्टी के छात्र संगठन को मजबूत बनाने के लिए निर्णय इस प्रकार है. आम आदमी पार्टी की छात्र यूनिट सीवाईएसएस राज्य के सभी कॉलेजों एवं यूनिवर्सिटी में 5 जुलाई से 20 जुलाई तक विशेष सदस्यता अभियान (मेम्बरशिप ड्राइव) प्रारम्भ करेगी. जिसमे प्रदेशभर से प्राथमिक स्तर पर 50 हजार छात्र – छात्राओ को सीवाईएसएस से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. 20 जुलाई से 30 जुलाई तक सभी कॉलेजों में छात्र संवाद कार्यक्रम करके सभी कॉलेजों का अलग से घोषणा पत्र तय किया जायेगा. 10 अगस्त से उम्मीदवारी जताने वाले छात्र – छात्राओ का साक्षात्कार होगा. सीवाईएसएस सभी अच्छी छवि के विद्यार्थियों को चुनाव में उतारेगी. लिंगदोह आयोग की सभी सिफ़ारिशो की पालना करते हुए चुनाव लड़ेगी.  साथियों के साथ मिलकर एक “ CYSS ACTION “  टीम बनाई जाएगी, जो चुनावो के बाद स्वत: खत्म हो जाएगी. इस टीम का काम सिर्फ प्रदेशभर के साथियों की चुनावों में मदद करना है. जिन कॉलेजों में सीवाईएसएस को चुनाव लड़ना है, उनका चयन करके वहा भी जल्द से जल्द लोकसभा “ पीओसी “ की मदद से “ पीओसी “ नियुक्त किये जायेगे.  कॉलेजों में नए आने वाले साथियों का स्वागत कार्यक्रम तय होगा.  01 अगस्त से उम्मीदवारों के चयन हेतु आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, जो 10 अगस्त तक चलेगी. स्वतंत्रता दिवस के अवकाश से पूर्व सीवाईएसएस प्रदेशव्यापी “ तिरंगा अभियान “ चलाएगी. सीवाईएसएस समिति का मानना है की प्रशासन द्वारा प्रक्रिया में बदलाव जिसमे केवल अध्यक्ष का ही चुनाव होगा, उचित नहीं है. चुनाव अपेक्स प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट, महासचिव व सयुक्त सचिव पद पर ही होना चाहिए.

LEAVE A REPLY