Everybody, better treatment, Vasundhara Raje
Everybody, better treatment, Vasundhara Raje

जयपुर। राजस्थान के हजारों प्रबोधक शिक्षकों ने सोमवार को यहां मुख्यमंत्री निवास पर सीएम वसुंधरा राजे का अभिनंदन किया। कर्मचारी महेन्द्र सिंह चौधरी के नेतृत्व में हजारों प्रबोधक जलभवन से रैली निकालते हुए मुख्यमंत्री आवास तक पहुंचे। वहां सीएम वसुंधरा राजे, शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी का अभिनंदन किया।

सरकार ने प्रबोधकों की वर्षों पुरानी मांग को स्वीकार करते हुए उन्हें थर्ड ग्रेड टीचर्स के समकक्ष मानते हुए नियुक्तियां दी है। प्रबोधकों ने फूल माला और गुलदस्ते देकर सीएम का अभिनंदन किया। प्रबोधकों ने सीएम को चुनरी ओढ़ाई। इस मौके पर सीएम राजे ने कहा कि राजस्थान को विकास के पथ पर ले जाने की जिम्मेदारी हम सभी की है। शिक्षा क्षेत्र में राजस्थान को नम्बर एक पर लाना होगा। गौरतलब है कि सरकार ने पैरा टीचर्स से प्रबोधक पर नियुक्ति देते हुए थर्ड ग्रेड शिक्षक के समान वेतन-भत्ते दिए जाने की घोषणा की है।

LEAVE A REPLY