ashok gahlot
ashok gahlot

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राज्य सरकार डूंगरपुर-बांसवाड़ा-रतलाम हाईवे के कार्य में शीघ्रता लाने के प्रयास करेगी। उन्होंने क्षेत्र में पोस मशीनों में अंगूठे के निशान नहीं आने पर राशन वितरण में होने वाली समस्या के भी शीघ्र समाधान का भी आश्वासन दिया।

गहलोत ने सोमवार को जिले के दौरे के दौरान डूंगरपुर के लोगों की मांग पर कई घोषणाएं की। ग्राम पंचायत कुंआ में आमजन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने इस क्षेत्र में युवाओं के उच्च शिक्षा की ओर बढ़ते रूझान की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार जनजाति क्षेत्र के शैक्षिक विकास के लिए और अधिक प्रयास करेगी। उन्होंने मौके पर ही घोषणा की कि जिले की ग्यारह पंचायतों में जहां पर वर्तमान में सीनियर सैकेण्डरी विद्यालय नहीं हैं, वहां सीनियर सैकेण्डरी विद्यालय खोले जाएंगे।

गहलोत ने किसानों से कहा कि एक अप्रेल 2019 से कृषि कनेक्शन के लिए डिमांड नोटिस भरने पर तत्काल ही कनेक्शन प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बडगी-कुआं सड़क मार्ग का सुदृढ़ीकरण कार्य करवाने की भी घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY