Blacklist case

सोल : दक्षिण कोरिया की एक अपीलीय अदालत ने आज पूर्व संस्कृति मंत्री चू योन सुन को दो साल की सजा सुनाई हैं। उन्हें यह सजा दस हजार कलाकारों को ब्लैकलिस्ट करने के मामले में सुनाई गई है। संस्कृति मंत्री द्वारा उठाया गया यह कदम अपदस्थ राष्ट्रपति पार्क ग्वेन-हे सरकार के लिए बड़ी मुसिबत साबित हुआ था।

चो को जुलाई में छोड़ दिया गया था और उन्हें इससे संबंधित मामूली आरोप के लिए निलंबित सजा सुनाई गई थी। इस कदम ने अभियोजकों को आगे अपील करने को उकसाया।

LEAVE A REPLY