High court

जयपुर। उदयपुर में हाईकोर्ट बेंच के गठन को लेकर राज्य सरकार की ओर से बनाई कमेटी के विरोध में जोधपुर के वकीलों की लगातार जारी हड़ताल को लेकर आज जनरल हाउस की बैठक हंगामेदार रही। जनरल हाउस में हड़ताल स्थगित या खत्म करने का फैसला करना था, लेकिन बैठक शुरु होते ही वकीलों के दो गुट हो गए। एक गुट हड़ताल स्थगित करने के तो दूसरा गुट हड़ताल के पक्ष में बोलने लगा। यह बहस झगड़े में तब्दील हो गई।

हालांकि समझाइश के बाद वकील शांत हुए। जनरल हाउस में चर्चा हुई कि राज्य सरकार ने उदयपुर में बेंच के लिए कमेटी की घोषणा की है, लेकिन जोधपुर, जयपुर समेत अन्य जिलों में वकीलों के विरोध को देखते हुए कमेटी का गठन नहीं किया। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी जोधपुर दौरे के दौरान वकीलों को आश्वासन दिया था कि इस मामले में जोधपुर के वकीलों की भावनाओं का ध्यान रखा जाएगा। जनरल हाउस में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रणजीत जोशी ने वकीलों की हड़ताल को खत्म करने का फैसला किया। गौरतलब है कि 45 दिन से जोधपुर के वकील हडताल पर चल रहे थे।

LEAVE A REPLY