Chennai-police-inspector murder case

जयपुर : राजस्थान के पाली जिले में तड़के एक अपराधी को गिरफ्तार करने पहुंची चेन्नई पुलिस दल में शामिल पुलिस निरीक्षक पेरिया पांडियल :40: की गोली लगने से मौत हो गयी। इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। जैतारण थाना पुलिस ने बताया कि चेन्नई पुलिस के निरीक्षक पेरिया पांडियल की गोली लगने से मौत के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। उन्होंने बताया कि पुलिस निरीक्षक के शव का जोधपुर में मेडिकल दल से पोस्टमार्टम करवा दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट फिलहाल प्राप्त नहीं हुई है।

पुलिस ने बताया कि शुरूआती जांच से पता चला है कि जिस पिस्टल से गोली चली है वह पुलिस के पास होती है। घटनास्थल पर केवल चेन्नई पुलिस के होने के कारण संभवत: जिस हथियार से गोली चली थी वह उनके पास थी। उन्होंने बताया कि गोली किन परिस्थितियों में लगी, किसने मारी, जाने अनजाने में लगी, अपराधियों के परिजनों ने हथियार छीनकर गोली मारी जो जांच का विषय हैं। पुलिस ने गिरफ्तार करने गये वांछित अपराधी के चार पांच परिजनों को पुलिस से हाथापाई करने, काम में बाधा डालने के आरोप में हिरासत में लिया है।

पुलिस के अनुसार चेन्नई पुलिस का दल राजमंगलम थाने में एक आपराधिक मामले में वाछिंत अपराधी नाथू राम को गिरफ्तार करने कल जैतारण पहुंचा था। उन्होंने बताया कि चेन्नई पुलिस दल ने जैतारण पुलिस को सूचना दिये बगैर अपराधी को पकडने रामावास गांव पहुंच गया। अपराधी के परिजनों ने चेन्नई पुलिस दल पर हमला बोल दिया। इसी दौरान संदिग्ध प​रिस्थितियों में चल गोली से चेन्नई के पुलिस निरीक्षक पेरिया पांडियल :40: की मौत हो गई थी। पुलिस ने मौके से गोली के खोल जब्त किये है। आरोपी नाथू राम मौके से फरार हो गया है जबकि उसके चार पाचं परिजनों को हिरासत में लिया है। चेन्नई पुलिस दल में दो निरीक्षक दो हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल था।

LEAVE A REPLY