जयपुर। गैंगस्टर आनन्दपाल सिंह के एनकाउंटर की सीबीआई जांच को लेकर सांवराद में हुई हुंकार रैली के दौरान हिंसा व उपद्रव को लेकर आनन्दपाल की बड़ी बेटी चीनू और उनके वकील एपी सिंह के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। एसआई शंभु सिंह की रिपोर्ट पर जसवंतगढ़ में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आनन्दपाल की बेटी चीनू व वकील एपी सिंह की भूमिका को गंभीर मानते हुए प्राथमिकी में उन्हें भी नामजद किया है।

इन पर आरोप है कि वे एक सोची समझी चाल और साजिश के तहत सांवराद में हो रहे घटनाक्रम को उत्प्रेरित कर रहे थे। पुलिस ने यह भी आरोप लगाए हैं कि चीनू वकील एपी सिंह की सलाह पर अपने पिता आनन्दपाल के शव का अंतिम संस्कार नहीं करने से संबंधित निर्देश भीड़ को दिए जा रहे थे। पुलिस ने दूसरे राजपूत नेताओं और करीब 12 हजार लोगों पर उपद्रव-हिंसा में शामिल के आरोपी मानते हुए मामले दर्ज किए हैं। राजपूत नेताओं पर भडकाऊ भाषण देने और अशांति फैलाने के आरोप है। भीड़ पर पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमले, सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने, हथियार लूटने के गंभीर आरोप लगाए हैं।

LEAVE A REPLY