रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास को आखिरकार उस समय गुस्सा आ गया। जब अपनी बेटी की मौत से व्यथित पिता ने रघुवर दास से गुहार लगाकर मामले से सख्त कार्रवाई की मांग की। इस दौरान मृतका के पिता ने पुलिस व प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाया। दरअसल सीएम रघुवर दास महिला दिवस पर भाजपा महिला मोर्चा की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में शिकरत करने आए थे। इस दौरान सुसाइड करने वाली युवती इच्छिता सिंह के पिता संजय सिंह भी अपने परिवार के साथ मौके पर आ गए। इस दौरान वे सीएम रघुवरदास के पास जाकर रोने लगे तो सीएम ने कहा कि आपको इंसाफ मिलेगा। सीएम के यह शब्द सुनकर संजय सिंह ने आपा खो दिया और चिल्लाते हुए कहा कि मेरी बेटी की हत्या कर दी गई और आप वुमन्स डे मना रहे हैं। यहां मौज कर रहे हैं, आपकी पुलिस अपराधियों से मिली हुई है। यह बात सुनकर सीएम को गुस्सा आ गया और उन्होंने झल्लाते हुए कहा राजनीति करते हो। गेट आउट, गेट आउट…। दरअसल संजय सिंह की बेटी इच्छिता सिंह लालपुर स्थित कोचिंग इंस्टीट्यूट के हॉस्टल में रह कर मेडिकल की तैयारी कर रही थी। विगत गुरुवात को इच्छिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सुसाइड की बात सामने आई। इस मामले में संजय सिंह ने कोचिंग इंस्टीट्यूट के 3 ऑपरेटर्स सहित चार जनों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है।
-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY