raaphel maamala

जयपुर। पिछले कई माह से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल डील को लेकर केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं और कह रहे हैं चौकीदार चोर है, भाजपा इस मामले में काफी दबाव में थी और उनसे कोई जवाब देते नहीं बन रहा था। मगर पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले के बाद भाजपा के सभी नेता और प्रवक्ता एकदम से हरकत में आ गए हैं और अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देकर कांग्रेस को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। इसी सिलसिले में केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभू ने जयपुर में राफेल विमान खरीद के मुद्दे पर एक प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से देश में माहौल बनाया गया। ये माहौल सिर्फ झूठ और सिर्फ झूठ पर बनाया गया। इसके बाद कुछ लोगों ने राफेल मुद्दों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ले गए। सुप्रीम कोर्ट ने जिसका फैसला कुछ समय पहले सुनाया। हम इस फैसले का स्वागत करते हैं। ये जो सवाल उठाए गए थे वो हमारी देश की सुरक्षा से जुड़े थे। भाजपा देश की सुरक्षा को सबसे अहम मानती है।

सुरेश प्रभू ने कहा कि राजस्थान की कई सालों से परंपरा रही है कि जो भी दल सत्ता में रहता है वह चुनाव के बाद विपक्ष की भूमिका में आ जाता है और बड़ी मात्रा में दोनों दलों में मतों का अंतर भी रहता है। लेकिन यह पहला चुनाव है जब सत्ता दल व विपक्ष में मात्र 0.5% का अंतर रहा। राजस्थान के लोगों ने इस विधानसभा चुनाव में भाजपा और वसुंधरा राजे के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों पर अपनी मुहर लगाई है। इस चुनाव में मिले मत प्रतिशत से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। हम राजस्थान की जनता को धन्यवाद देते हैं।

LEAVE A REPLY