– सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और संवैधानिक पीठ के जजेज को लिखा पत्र, कहा आरोपों से प्रतिष्ठा धूमिल हुई।
नई दिल्ली। कलकत्ता हाईकोर्ट जस्टिस सी.एस.कर्णन और सुप्रीम कोर्ट के बीच विवाद गहराता जा रहा है। जस्टिस कर्णन ने उच्चतम न्यायालय के सीजेआई और संवैधानिक पीठ के जजेज को पत्र लिखकर प्रतिष्ठा को हानि पहुंचाने की कहते हुए 14 करोड़ रुपए का हर्जाना मांगा है। पत्र में कहा कि उन पर लगाए गए आरोपों से उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। अवमानना के एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस कर्णन को वारंट से तलब कर रखा है। लेकिन वह तय तारीख पर नहीं आए। इस पर कोर्ट ने उन पर दस हजार रुपए का हर्जाना भी लगाया। गौरतलब है कि जस्टिस कर्णन ने देश के बीस न्यायाधीशों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। सुप्रीम कोर्ट ने इसे अवमानना मानते हुए जस्टिस कर्णन को नोटिस दिए। मामले की सुनवाई के लिए संवैधानिक पीठ गठित की गई है। पत्र में बताया है कि सुप्रीम कोर्ट का जमानती वारंट जारी करना असंवैधानिक है। जस्टिस कर्णन ने उनके भ्रष्टाचार संंबंधी मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY