firece, police, rajasthan, protest, mass, holiday
जयपुर। राजस्थान के पुलिसकर्मी वेतन विसंगतियों को लेकर कुछ दिनों से आंदोलन चल रहा हैं। अपनी मांगों को लेकर वे काली पट्टी बांधकर कार्य कर रहे हैं तो कुछ ने विरोध स्वरुप सिर मुंडन करवाना शुरु कर दिया है। पुलिसकर्मियों की फैमिली भी आंदोलन की राह पर है। वे भी धरने-प्रदर्शन करते हुए पुलिस के आला अफसरों को ज्ञापन देने लगी है। सोमवार को पुलिसकर्मियों का यह आंदोलन थोड़ा उग्र हो गया है। उग्रता की वजह सिर मुंडवाने वाले आधा पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करने के आदेश से हुआ। अफसरों ने सिंर मुंडवाने जमवारामगढ थानांतर्गत रायसर चौरी के आधा दर्जन पुलिसकर्मियों ने अपना सिर मुंडवा लिया था। इनको लाइन हाजिर करने के आदेश जैसे ही मीडिया में आए, दूसरे पुलिसकर्मियों में गुस्सा बढ़ गया। जयपुर ही नहीं प्रदेश के दूसरे जिलों में भी पुलिसकर्मी उग्र हो गए।
आज सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में पुलिसकर्मी सामूहिक अवकाश की अर्जी दे दी। प्रदेश में अतिविशिष्ट और विशिष्ट नेताओं, मंत्रियों और अतिथियों को सामूहिक अवकाश का हवाला देकर सैल्यूट देने से इंकार कर दिया। यहीं नहीं सीकर में तो एक पुलिसकर्मी पानी की टंकी पर चढ़ गया। आला अफसर उससे वार्ता करके नीचे उतरने की समझाइश कर रहे हैं। इसी तरह जयपुर के पुलिस थानों और लाइन के सिपाहियों ने मैस का सामूहिक बहिष्कार कर दिया। उन्होंने खाना नहीं खाया और थानों व मैस के बाहर जमा हो गए। बढ़ते आंदोलन से अफसर भी सकते हैं। वे उन्हें समझा रहे हैं कि उनकी मांगों को लेकर राज्य सरकार को अवगत करा दिया है। लेकिन वे नहीं मान रहे हैं और पुख्ता वादा चाह रहे हैं। जिस तरह से आंदोलन हो रहा है, उससे लगता है कि यह आंदोलन कभी भी ओर ज्यादा बढ़ सकता है।

LEAVE A REPLY