jaipur royal family holi festival-city palace
jaipur royal family holi festival-city palace

-सिटी पैलेस में पारम्परिक ‘होली दीपन‘ का हुआ आयोजन

जयपुर. जयपुर के सिटी पैलेस में गुरूवार शाम को पारम्परिक ‘होली दीपन‘ का आयोजन शाही शान-शौकत के साथ किया गया। ‘होली दीपन‘ से पूर्व सिटी पैलेस के पंडितों ने ‘पूजन‘ एवं ‘हवन‘ अनुष्ठान सम्पन्न करवाया। होली उत्सव में राजमाता पदमिनी देवी और जयपुर के महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह के अतिरिक्त सवाईमाधोपुर की विधायक, राजकुमारी दीया कुमारी भी शामिल हुई।

jaipur royal family holi festival-city palace
jaipur royal family holi festival-city palace

सिटी पैलेस में आयोजित इस फेस्टिवल में बड़ी संख्या में जयपुरवासियों और देशी-विदेशी पर्यटकों ने शिरकत की। इस अवसर पर अनेक जयपुरवासी होली की पवित्र अग्नि को संबंधित कालोनियों में ‘होली दीपन‘ के लिए ले गये। उत्सव के दौरान कलाकारों द्वारा चंग की शानदार प्रस्तुति दी गई।

होली के अगले दिन ‘धूलंडी‘ के अवसर पर सिटी पैलेस में देशी-विदेशी मेहमानों ने जयपुर राजपरिवार के सदस्यों के साथ होली खेली। जयपुर के महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह, राजमाता पदमिनी देवी एवं राजकुमारी दीया कुमारी के साथ रंगों का त्योहार खेलने के लिए बड़ी संख्या में विदेशी और भारतीय मेहमान आए। सभी ने पारंपरिक व्यजनों के अतिरिक्त होली पर आधारित लोक संगीत का आनंद उठाया। इस अवसर पर मेहमानों ने गुलाल और पिचकारी के अतिरिक्त फुलों से भी होली खेली।

LEAVE A REPLY