नई दिल्ली. श्रद्धा वॉकर की हत्या मामले में आज एक साथ कई बड़े खुलासे हुए। ये खुलासे श्रद्धा की एक नई तस्वीर सामने आने के बाद हुए है। श्रद्धा की हत्या से पहले की यह तस्वीर आफताब पूनावाला के जुल्मों की कहानी बंया कर रही है। इस तस्वीर के सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश और बढ़ गया है। श्रद्धा की सामने आई नई तस्वीर में उसके चेहरे पर जख्म के कई निशान दिख रहे हैं। इधर मामले की जांच में जुटी पुलिस की टीम आज गुरुग्राम के जंगल की धाक छान रही है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी आफताब का ऑफिस गुरुग्राम में था। श्रद्धा की हत्या के बाद भी वह बेहद सामान्य रहते हुए ऑफिस आया-जाया करता था। पुलिस की छानबीन में यह बात सामने आई है कि गुरुग्राम के जंगल में भी आफताब ने श्रद्धा के शरीर के कुछ हिस्सों को फेंका। इसके बाद पुलिस गुरुग्राम के जंगल में सबूत तलाश रही है। पुलिस की जांच के बीच श्रद्धा की नई तस्वीर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह तस्वीर साल 2020 की है। श्रद्धा की इस तस्वीर में उसके चेहरे पर चोट के कई निशान दिख रहे हैं। श्रद्धा के दोस्तों ने दावा किया कि साल 2020 में आफताब ने श्रद्धा की बेरहमी से पिटाई की थी। यह तस्वीर उसी पिटाई के बाद की है। तब श्रद्धा को इलाज के लिए तीन दिनों तक अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। सामने आई तस्वीर में श्रद्धा के नाक और आंख पर चोट के निशान दिख रहे हैं। श्रद्धा के दोस्तों ने बताया कि आफताब और श्रद्धा ने खुद को पति-पत्नी बताकर मुंबई में एक फ्लैट किराए पर लिया था। यहां दोनों साथ-साथ रहते थे। इस दौरान भी उन लोगों में काफी मारपीट होती थी। श्रद्धा और आफताब के फ्लैट मालिक जयश्री ने भी बताया कि उनदोनों की मारपीट को मोहल्ले के कई लोगों ने देखा। श्रद्धा का इलाज करने वाले मुंबई के नालासोपाड़ा में स्थित ओजोन मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर एसके शिंदे ने बताया कि 2020 में श्रद्धा उनके यहां इलाज के लिए आई थी। तब श्रद्धा के चेहरे के साथ-साथ शरीर पर कई जगह जख्म के निशान थे। उस दौरान श्रद्धा की तीन दिनों तक अस्पताल में इलाज हुआ था। हालांकि तब श्रद्धा ने यह नहीं बताया कि आफताब ने उसके साथ मारपीट की। श्रद्धा के दोस्तों ने भी बताया कि उसने मारपीट के बारे में बताया तो था लेकिन पुलिस या परिजनों का बताने से घबराती थी।
– आफताब जैसे दरिंदों को बीच सड़क सजा दी जाएं
सांसद नवनीत कौर राणा शुक्रवार को जयपुर आई। जयपुर में एक कार्यक्रम में सांसद नवनीत राणा ने कहा कि दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड का मामला दुखद है। मुंबई से चलकर दिल्ली तक पहुंचे और लवजिहाद की ऐसी घटना को अंजाम दिया। ऐसे दरिंदों पर खून खोल उठता है। उन्होंने कहा कि वह पार्लियामेंट में मांग करेगी कि आफताब जैसे दरिंदों को बीच सड़क पर सजा दी जाएं। ताकी कोई दूसरा श्रद्धा जैसा मामला सामने नहीं आए। बीच सड़क पर ऐसे दरिंदों को सजा मिलेगी, तब हीं ऐसा काम करने पहले दरिंदे कई बार सोचेंगे। सांसद राणा ने निजी कॉलेज के कार्यक्रम में छात्राओं से कहा कि युवतियों को अंडर लाइन क्रॉस नहीं करना चाहिए। मां—बाप से बढ़कर कोई नहीं है। इसलिए हमेशा अपने माता पिता की बात मानो। चार दिन के प्यार के चक्कर में माता पिता को नहीं भूलना चाहिए। जिनकी औकात साईकिल की नहीं है, उनके साथ मत जाओ। पांच साल मेहनत करके कैरियर बनाओ और 40 साल मौज करो। या फिर पांच साल मौज करो और जिंदगी के 50 साल कष्ट में बिताओ। चयन आपको करना है कि आप क्या करना चाहते हो।

LEAVE A REPLY