Karan army chief Lokendra Singh Kalvi
Karan army chief Lokendra Singh Kalvi

नयी दिल्ली : ‘‘पद्मावती’’ को लेकर जबरदस्त विवाद के बीच एक स्वयंभू राजपूत समूह ने किसी भी कीमत पर इसकी रिलीज रोकने की बात कही। इस फिल्म में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मावती, शाहिद कपूर ने महारावल रतन सिंह और रणवीर सिंह ने सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभाई है। फिल्म को पहले एक दिसम्बर को रिलीज होना था लेकिन फिलहाल इसकी रिलीज टाल दी गयी है। राजपूत करणी सेना के प्रमुख लोकेन्द्र सिंह कलवी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘इसकी रील को ‘‘जौहर’’ की आग में रख दिया जाना चाहिए।’’ ‘जौहर’ एक हिन्दु प्रथा थी जिसके तहत स्त्रियाँ विदेशी आक्रमणकारियों से बचने के लिए खुद को आग लगा लेती थी।

कलवी ने कहा कि इस फिल्म के निर्माताओं को लोगों को दबाव और ‘‘सरकार के निर्देशों’’ के कारण इसकी रिलीज टालने के लिए मजबूर होना पड़ा। उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इसकी रिलीज रोकने की अपील की है। भाजपा शासित राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात के मुख्यमंत्री पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि वे अपने अपने राज्यों में इस फिल्म के प्रदर्शन की अनुमति नहीं देंगे। कलवी ने कहा कि सेंसर बोर्ड की अनुमति के बगैर ही इस फिल्म का ट्रेलर लांच कर दिया गया जो कि सिनेमेटोग्राफ अधिनियम का उल्लंघन है।

उन्होंने कहा, ‘‘दीपिका पादुकोण कौन है? क्या वह राष्ट्रपति है या प्रधानमंत्री? इस फिल्म को किसी भी कीमत पर रिलीज नहीं होने दिया जायेगा। इसकी रील को जौहर की आग में रख देना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि इस फिल्म ने राजपूत वीरता और उसके ‘‘शाही वंश’’ को ठेस पहुंचाई है। वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स के सूत्रों ने ट्रेलर से संबंधित कलवी के आरोप को ‘‘असत्य’’ बताया। जब उनसे पूछा गया कि वह किस आधार पर यह दावा कर रहे है कि फिल्म में इतिहास को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया है तो कलवी ने कहा कि उनकी ‘‘धारणा’’ रणवीर सिंह के एक कथित बयान पर आधारित है। विभिन्न राजपूत और अन्य संगठनों ने इस फिल्म का विरोध करते हुए आरोप लगाया कि इस फिल्म से लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गयी है। पादुकोण को शारीरिक नुकसान पहुंचाने संबंधी करणी सेना की धमकियों पर कलवी ने कहा कि किसी को उनके द्वारा व्यक्त की गयी भावनाओं को समझना चाहिए न कि उनके द्वारा बोले गये शब्दों पर जाना चाहिए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें कई नम्बरों से ‘‘जान से मारने की धमकी’’ मिली हैं जिनमें से एक फोन कराची से आया था।

LEAVE A REPLY