PM Narendra Modi, Rs. 15 crores project, Hagueing Bridge Kota, Ring Road Jaipur, Shilaniasan Festival
न्यूयॉर्क.’टाइम पर्सन ऑफ द ईयर’ के ऑनलाइन सर्वे में नरेंद्र मोदी सबसे आगे चल रहे हैं। अभी तक के पोल में मोदी को 21% वोट मिले हैं। उन्होंने विकीलीक्स के फाउंडर जूलियन असांजे, अमेरिका में प्रेसिडेंट इलेक्ट डोनाल्ड ट्रम्प और रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन को पीछे छोड़ दिया है। दूसरी पोजिशन पर असांजे हैं, इनके फेवर में 10% लोगों ने वोट किया है। अभी यह वोटिंग 4 दिसंबर तक चलेगी। 7 दिसंबर को पर्सन ऑफ द ईयर का नाम एलान किया जाएगा। 2015 का पर्सन ऑफ द ईयर जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल को चुना गया था। यह लगातार चौथा साल है, जब टाइम मैगजीन के ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ दावेदारों की लिस्ट में नरेंद्र मोदी का नाम शामिल किया गया है। मोदी को टाइम्स के 10% पाठकों ने अपनी पहली पसंद बताया है। इसके बात जूलियन असांजे का नाम आता है। उन्हें 10 फीसदी वोट मिले हैं। बाराक ओबामा को 7 फीसदी वोट मिले हैं। जबकि व्लादिमिर पुतिन और डोनाल्ड ट्रम्प को 6% वोट मिले हैं।
– मोदी क्यों आगे
टाइम मैगजीन ने 2016 में दावेदारों के उनके उस वक्त का एनालिसिस किया है, जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा में रहे।
 मोदी ने 16 अक्तूबर को गोवा में हुए ब्रिक्स देशों के समित के दौरान पाकिस्तान को आतंकवाद का ‘निर्यातक’ देश कहा था। इस दौरान मोदी सबसे ज्यादा चर्चा में रहे। इस साल हिलेरी क्लिंटन, एफबीआई के प्रमुख जेम्स कोमी, एप्प्ल के सीईओ टिम कुक, अमेरिकी सैनिक हुमांयूं खान के माता-पिता खिज्र और गजाला खान, उत्तरी कोरिया के नेता किम जोंग उन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेजा मे, और चीन के प्रेसिडेंट शी जिनपिंग को शामिल किया गया है। यह वोटिंग 4 दिसंबर को अमेरिकी वक्त के तहत रात 11:59 बजे खत्म होगी।  टाइम पर्सन ऑफ द ईयर का नाम 7 दिसंबर को डिक्लियर किया जाएगा।

LEAVE A REPLY