दिल्ली. संसद में वीडियोग्राफी करने के मामले में लोकसभा की कमेटी ने आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान को दोषी पाया है. कमेटी बुधवार को लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. बीजेपी के सांसद किरीट सोमैया की अगुवाई वाली कमेटी ने भगवंत मान को संसद की सुरक्षा व्यवस्था की वीडियोग्राफी करने के मामले में दोषी पाया है. समिति ने इस मामले में सर्वसम्मति से फैसला लिया. सूत्रों के अनुसार, भगवंत मान को सांकेतिक सजा देने की सिफारिश होगी. इस बारे में स्पीकर को अंतिम फैसला लेना है. भगवंत मान पंजाब के संगरूर से आम आदमी पार्टी के सांसद हैं. भगवंत मान ने संसद के अधिवेशन के दौरान फेसबुक लाइव पर संसद का विडियो शेयर किया था. इस मामले की जांच के लिए लोकसभा ने एक समिति का गठन किया था. इस समिति ने अपनी जांच पूरी कर ली है जिसमें यह माना गया है कि मान द्वारा शेयर किए गए विडियो से संसद की सुरक्षा की महत्वपूर्ण जानकारियां उजागर होती हैं. इन जानकारियों का इस्तेमाल देश विरोधी ताकतें और आतंकवादी संसद पर हमला करने में कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY