False complaint

सीकर/जयपुर : राजस्थान के पूर्व गर्भाधान और प्रसव पूर्व निदान तकनीक (पीसीपीएनडीटी) के दल ने सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे में अवैध सोनोग्राफी मशीन से लिंग जांच करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर दो दलालों को वाहन सहित गिरफ्तार किया है। इस दौरान दो अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर सोनोग्राफी मशीन लेकर फरार हो गए। जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक नंदलाल सिंह पूनिया ने बताया कि दल ने अवैध सोनोग्राफी मशीन से भ्रूण लिंग जांच करने वाले दिपेन्द्र व दिनेश को वाहन सहित गिरफ्तार किया। इस दौरान गैर पंजीकृत सोनोग्राफी की मशीन सहित दो अन्य आरोपी दूसरी गाड़ी में फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि भूण लिंग जांच के आरोप में गिरफ्तार दिपेन्द्र एवं दिनेश ने पूछताछ में बताया कि शेखावाटी में अवैध सोनोग्राफी मशीनों से लिंग जांच करने वाला बड़ा गिरोह सक्रिय है। ये लोग कमीशन के आधार पर गर्भवती महिलाओं की लिंग जांच कर लिंग की पहचान बताने का कार्य करते है।

उन्होंने बताया कि आरोपी दीपेन्द्र ने बताया कि दो साल से झुंझुनूं व सीकर जिले के कस्बों से गर्भवती महिलाओं को मोटरसाइकिल या कार से लाने ले का काम कर रहा है। इस काम मे गिरोह के 22 दलाल लगे है। इनका मुख्य कार्य गर्भवती महिलाओं को लिंग जांच के लिए अवैध सोनोग्राफी संचालक तक पहुचांने का है। इसके लिए उन्हें गर्भवती महिला को लाने व ले जाने के लिए बतौर कमीशन करीब पांच हजार रूपये मिलता है। वह हर महीने 25 से 30 गर्भवती महिलाओं की लिंग जांच करवाता था। पूछताछ में यह भी सामने आया कि दलालों ने भी अपने एजेन्ट बना रखे थे।

LEAVE A REPLY