datti mahraj rapr case
datti mahraj rapr case

जयपुर। अपनी शिष्या से दुष्कर्म के आरोपों में घिरे शनिधाम मंदिर के महंत दाती महाराज पर दिल्ली पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। पुलिस ने दाती महाराज को आज पूछताछ के लिए बुलाया है। पुलिस ने मामले में बयान लेने के लिए नोटिस जारी कर दिए थे। संभावना जताई जा रही है कि पूछताछ के बाद पुलिस दाती महाराज को अरेस्ट कर सकती है। हालांकि, दाती महाराज पुलिस के पास जाएंगे या नहीं, इस बारे में शनिधाम मंदिर व दाती महाराज का कोई बयान नहीं आया है। शनिधाम मंदिर में पुलिस कार्रवाई के बाद से दाती महाराज से संपर्क नहीं हो पा रहा है। वह न तो मंदिर और न ही आलावास आश्रम में है।

रेप रिपोर्ट में नामजद खास शिष्या और सेवादार भी गायब बताए जाते हैं। उधर, दिल्ली पुलिस ने सर्च वारंट लेकर शुक्रवार को पीड़िता को साथ लेकर शनिधाम मंदिर का मौका निरीक्षण किया। पीड़िता के बयान के मुताबिक, उस गुफा में भी गए, जहां पीड़िता ने बलात्कार किए जाने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मंदिर के सीसीटीवी फुटेज भी लिए हैं। गौरतलब है कि पीड़िता ने दाती महाराज व उनके खास सेवादारों पर दो साल पहले कई बार दरिंदगी किए जाने को लेकर दिल्ली के फतेहपुर बेरी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है। उसने कोर्ट और पुलिस में दिए बयानों में रेप किए जाने की बात दोहराई है।

पीड़िता ने अपने बयान व रिपोर्ट में पाली के आलावास आश्रम में भी दाती महाराज व उनके खास शिष्यों पर रेप करने के आरोप लगाए हैं। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने इस आश्रम के सर्च वारंट कोर्ट से हासिल किए हैं। दिल्ली पुलिस पीड़िता के साथ आज आलावास आश्रम आ सकती है, जहां वह आश्रम के सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी, साथ ही रेप स्थल का मौका मुआयना करेगी। घटना को लेकर पुलिस आश्रम के सेवादारों से पूछताछ भी कर सकती है। उधर, दाती महाराज के खिलाफ दुष्कर्म केस दर्ज होने के बाद से आश्रम और शनिधाम मंदिर में सन्नाटा पसरा हुआ है। प्रमुख सेवादार गायब हो चुके हैं।

LEAVE A REPLY