पुणे। सोलापुर-पुणे राजमार्ग पर शनिवार की सुबह एक मिनी व ट्रक की भिंड़त में 11 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में अधिकांश लोग मुम्बई के उपनगर मुलुंड के रहने वाले हैं। हादसा उस समय हुआ, जब श्रद्धालु एक मिनी बस में सवार होकर सोलापुर स्थित एक मंदिर में पूजा अर्चना के लिए जा रहे थे। तभी रास्ते में एक सुअर को बचाने के फेर में चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया। जिसके अनियंत्रित हुई बस दूसरे लेन में जा पहुंची। इस दौरान चालक ने बस पर नियंत्रण करने का काफी प्रयास किया, लेकिन बस अनियंत्रित होकर सोलापुर की ओर से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। जिससे बस में सवार मुंबई निवासी विजय काले, ज्योति काले, योगेश लोखंडे, जयवंत चव्हाण, योगिता चव्हाण, रेवती चव्हाण, जगदीश पंडित और शैलजा पंडित, प्रदीप और सुलभा की मौत हो गई।

-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY