गोरखपुर। यूपी में जनता ने अपना जनादेश देकर जहां पूरी तरह भगवा ध्वज फहराया, वहीं महराजगंज के नौतनवां सीट से अमनमणि त्रिपाठी को भी जीत दिलाकर विधानसभा पहुंचा दिया। नौतनवां सीट से निर्दलीय प्रत्याशी अमनमणि त्रिपाठी मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के पुत्र हैं। अमनमणि त्रिपाठी ने जेल में रहकर चुनाव लड़ा। उनको पहले समाजवादी पार्टी ने टिकट दिया, लेकिन अमनमणि की सास सीमा सिंह ने इसका कड़ा विरोध जता दिया। जिस पर सीएम अखिलेश ने उनका टिकट काट दिया था। सपा से टिकट कटने के बाद अमनमणि ने निर्दलीय चुनाव लडने का फैसला लिया। इस दौरान उनकी दोनों बहनों ने उनका चुनाव प्रचार किया और जीत दिला दी। उनकी जीत ने यह संदेश दे किया कि उनकी सास सीमा सिंह भले ही अमनमणि को दोषी मान रही हों लेकिन जनता अभी भी उन्हें बेगुनाह ही मानती है।

-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY