Ashok Gehlot, Tan, pm Modi
Ashok Gehlot, Tan, pm Modi

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत ने कहा है कि प्रदेश में जीका वायरस की दस्तक सबके लिए चिंताजनक है। समय रहते चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को इसकी रोकथाम के लिए आवश्यक प्रबन्ध करने चाहिए। गहलोत ने कहा कि राज्य में स्वाईन फ्लू, डेंगू, मलेरिया, स्क्रबटाइफस के बाद जीका वायरस से पीड़ित होने वाले बीमारों की पहचान होने लगी है, जिससे आमजन में घबराहट और भय का वातावरण बन रहा है। राजधानी जयपुर में ही इस वायरस से 3 गर्भवती महिलाओं सहित 29 लोगों के ग्रसित होने की पुष्टि हुई है जो बेहद चिंता का विषय है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व में सरकारी लापरवाही के कारण चिकित्सा के अभाव में प्रदेश में स्वाईन फ्लू एवं डेंगू जैसी बीमारियों से काफी जानें गई थी। सरकार को चाहिए कि यह सुनिश्चित करे कि जीका मच्छरों से फैलने वाली यह घातक बीमारी प्रदेश में व्यापक रूप से नहीं फैले। इसके लिए लोगों को जागरूक करते हुए सभी जरूरी उपाय सतर्कता के साथ किये जाने की आवश्यकता है।

LEAVE A REPLY