जयपुर। नोटबंदी और बैंक-एटीएम से लोगों को राशि नहीं मिलने के विरोध में कांग्रेस देशभर में 18 जनवरी को विरोध-प्रदर्शन करेगी। यह विरोध आरबीआई के बाहर होगा। पूरे देश में यह विरोध होगा। इस विरोध प्रदर्शन को लेकर जयपुर में शहर कांग्रेस की बैठक हुई। बैठक में शहर अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेस राज में एटीमएम का मतलब था, ऐनी टाईम मनी, लेकिन अब मोदी सरकार में एटीएम का मतलब है, आएगा तो मिलेगा। नोटबंदी फैसले के इतने दिनों बाद भी बैंकों और एटीएमों में अपनी राशि निकालने के लिए धक्के खाने पड़ रहे हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आह्वान पर 18 जनवरी को पूरे देश में कांग्रेस कार्यकर्ता आरबीआई बैंकों का घेराव करेंगे। जयपुर में होने वाले धरना-प्रदर्शन में प्रदेश प्रभारी गुरदास कामत, पीसीसी चीफ सचिन पायलट समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

LEAVE A REPLY