नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का सोमवार को बड़ा बयान आया है। राहुल गांधी ने आरएसएस और भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि ये शुरु से ही दलितों के खिलाफ रहे हैं। संघ व भाजपा के डीएनए में ही दलितों का शोषण है। राहुल गांधी एसटी-एससी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में दलित संगठनों के भारत बंद के आह्वान को समर्थन देते हुए कहा कि भाजपा व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कभी भी दलितों की नहीं रही।

वह हमेशा इनका शोषण करती रही है। अधिकारों की मांग कर रहे दलित भाई बहन के आंदोलन को राहुल गांधी ने सलाम करते हुए कहा कि भाजपा व संघ हिंसा की सोच रखते हैं। जो इनके खिलाफ बोलते हैं वे हिंसा के दम पर उन्हें दबाते हैं। उधर, राहुल गांधी के इस बयान के बाद आरएसएस ने भी पलटवार करते हुए कहा कि कुछ लोग आरएसएस को बदनाम करने में लगे हैं। वे आरएसएस के खिलाफ जहरीला कैम्पेन चला रहे हैं। लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो पाएंगे।

आरएसएस के सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी ने एसटी एससी एक्ट के समर्थन में कहा कि ऐसे कानून को कडाई से लागू करना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद संघ परिवार के खिलाफ जहरीला कैम्पेन चलाया गया। संघ हमेशा से जातिगत भेदभाव और शोषण के खिलाफ है।

LEAVE A REPLY