नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सांसदों को सख्त हिदायत दी कि वे पुलिस व अन्य दूसरे अधिकारियों के ट्रांसफर व पोस्टिंग से दूर रहे। जो अधिकारी गलत काम करेगा, वह उसका परिणाम भुगतेगा। पीएम मोदी अपने दिल्ली स्थित 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर यूपी के सांसदों के साथ चाय नाश्ता पार्टी के दौरान बोले सुशासन ही उनका मूल मंत्र रहेगा, भले ही इसका फायदा विपक्षी पार्टियों को मिले। इस दौरान उन्होंने यूपी में भाजपा को मिली भारी जीत पर बधाई देते हुए कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार के साथ मिलकर काम करें। सांसद विधायकों के साथ मिलकर विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाएं। उन्होंने केन्द्र की अधूरी योजनाओं को पूरा कर नई योजनाओं के मामले में राज्य सरकार के साथ समन्वय बैठाने की सलाह दी। साथ ही हिदायत दी कि विकास का काम ऐसा हो कि एक साल में वह धरातल पर नजर आए। इस दौरान पीएम मोदी ने यूपी में जीत को लेकर सांसदों द्वारा की गई मेहनत की जमकर तारीफ की और कहा कि इस जीत के बाद रुके नहीं लगातार आगे बढ़ते रहे। इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी सहित यूपी सांसद उपस्थित थे। गौरतलब है कि पीएम मोदी का लक्ष्य है कि वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले केन्द्र सरकार की विकास से संबंधित योजनाओं को यूपी में पूरी तरह अमलीजामा पहना दिया जाए।

-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY