Blacklist case

-जेलों में नॉन ऑफिशियल विजिटर्स की नियुक्तियों का मामला
जयपुर। कैदियों के कल्याण से जुछèे मामले में राज्य सरकार की ओर से राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीश मोहम्मद रफीक और न्यायाधीश गोवर्धन बाढ़दार की खंडपीठ में पालना रिपोर्ट पेश की गई। गत पेशी पर हाईकोर्ट ने कहा था कि रिपोर्ट पेश नहीं करने पर एसीएस होम अदालत में हाजिर रहे।

पालना रिपोर्ट में कहा गया है कि 31 जिलों में नॉन ऑफिशियल विजिटर्स की नियुक्तियां की गई है। जयपुर और कोटा जेल में छह में से पांच एनओवी की नियुक्ति हुई है। खाली चल रहे एनओवी पर भी जल्दी ही नियुक्तियां पूरी कर ली जाएगी। हाईकोर्ट ने पालना रिपोर्ट को रिकॉर्ड पर लेते हुए मामले में आगामी सुनवाई 16 जुलाई को तय की है।
मामले में लिए गए स्वप्रेरित प्रसंज्ञान पर सुनवाई के दौरान जेल उपाधीक्षक हाजिर हुए। उन्होंने हाईकोर्ट को बताया कि अदालत के निर्देशों के संबंध में जल्दी ही पालना रिपोर्ट पेश कर दी जाएगी।

LEAVE A REPLY