
delhi.दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम की अध्यक्षता में रोयत हिलाल कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर सैयद अहमद बुखारी ने सूचित किया कि भारत के विभिन्न शहरों में चंद्रमा को देखे जाने के बाद यह निर्णय लिया गया है कि दिल्ली/नई दिल्ली में स्थित सभी केंद्र सरकार के प्रशासनिक कार्यालय 23 अगस्त 2018 की बजाये 22 अगस्त 2018 को, ईद-उल-जुहा (बकरीद) के उपलक्ष्य में बंद रहेंगे।
इससे पहले 14 अगस्त 2018 को जारी की गई विज्ञप्ति में कहा गया था कि ईद-उल-जुहा (बकरीद) को 23 अगस्त 2018 को मनाया जाएगा।

































