लखनऊ। यूपी में बरसों से बंद पड़ी रामलीला के मंचन के अब दिन फिरने वाले हैं। राज्य में सीएम योगी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने रामलीला के मंचन को नया जीवन देने का फैसला कर लिया है। इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ आदेश जारी कर दिए है। सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में वर्षों से बंद पड़े रामलीला के मंचन को प्रारंभ किया जाए। सीएम के आदेशों के तहत मथुरा में रासलीला व चित्रकूट में भजन संध्या के कार्यक्रम फिर से शुरू कराए जाएंगे। सीएम योगी ने धर्मार्थ कार्य विभाग के प्रस्तुतीकरण के दौरान कहा कि धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के लिए चारदीवारी निर्माण व तीर्थयात्रियों व श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए संपर्क सड़कों का कार्य प्राथमिकता से किया जाए। सीएम ने कहा कि अयोध्या में 14.77 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले भजन संध्या स्थल का निर्माण कार्य आगामी वर्ष जून तक पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। इसी तरह 13.75 करोड़ रुपए की लागत से चित्रकूट में भजन संध्या स्थल व परिक्रमा स्थल के निर्माण के लिए भी आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने ब्रज चौरासी कोसी परिक्रमा परिपथ का विकास एवं जन सुविधा कार्य विकसित कराए जाने व राज्य के प्रसिद्ध मंदिरों के संपर्क मार्ग चार लेन क बनाए जाने व जन सुविधाओं की उपलब्धता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY