ganatantr divas

जयपुर । सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव रजत मिश्र ने शुक्रवार को एस एम एस स्टेडियम के सभागार में जयपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह-2019 की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक ली। उन्होंने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से विभागवार बिन्दुओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करते हुए अपने दायित्वों का जिम्मेदारी से निर्वहन करें। मिश्रा ने समारोह के सफल आयोजन के लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने बैठक के दौरान अमर जवान ज्योति शहीद स्मारक स्थल की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त परेड मैदान की मार्रि्कंग, बैठने तथा टैण्ट की व्यवस्था, साफ सफाई, मंच की व्यवस्था, फ्लैग होस्िंटग, पेयजल, बिजली आदि की व्यवस्थाओं के संबंध में भी अधिकारियों को दिशा-निर्देश प्रदान किये। प्रमुख शासन सचिव ने कहा कि सभा स्थल की सुरक्षा, यातायात तथा पार्रि्कंग की व्यवस्था व सजावट और रोशनी की व्यवस्था में किसी भी प्रकार की ढील नहीं दी जाए तथा जनपथ पर समान प्रकार की रोशनी की जाये।

उन्होंने परेड निरीक्षण की व्यवस्थाओं को भी गंभीरता से पूरा करने के लिए कहा। उन्होंने अतिथियों के प्रवास, पुरस्कार प्राप्त करने वाले लोगों की सूची तैयार करने तथा राजभवन में एट होम से संबंधित व्यवस्थाओं को शीघ्रता से पूरा करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने समारोह के दौरान छायाकारों एवं टीवी कैमरामैन के लिए स्थान भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये ताकि अतिथियों एवं दर्शको को व्यवधान नहीं हो। सवाई मानसिंह स्टेडियम में शुक्रवार को पुलिस परेड का पूर्वाभ्यास भी किया गया। मिश्र ने बताया कि अंतिम पूर्वाभ्यास 23 जनवरी को किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए पूर्वाभ्यास तथा मुख्य समारोह के दौरान कार्यक्रम में प्रस्तुति करने संबंधी समुचित प्रबंध करने के लिए कहा। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY