Death, ten men, violent, India Close
Death, ten men, violent, India Close

जयपुर। एससी-एसटी एक्ट के संंबंध में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में सोमवार को भारत बंद के दौरान राजस्थान के करौली जिले के सबसे बड़े कस्बे हिण्डौन सिटी में बंद समर्थकों की ओर से किए गए उपद्रव और हिंसा के खिलाफ आज वहां के व्यापारी और सर्व समाज का आंदोलन भी हिंसक हो उठा।

बाजार और कस्बा बंद कराने के बाद हजारों प्रदर्शनकारी उपद्रवियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे हैं। वे कानून व्यवस्था में विफल अफसरों को हटाने की मांग कर रहे थे। प्रदर्शन तब हिंसक होने की सूचना है, जब लोग एक बस्ती की तरफ बढ़ रहे थे। पुलिस ने लाठीचार्ज करके उन्हें खदेड़ा, लेकिन वे छिटकने के कुछ देर बाद फिर लौट आए। यहीं नहीं प्रदर्शनकारी बेकाबू होते हुए घरों में तोड़फोड़ करने लगे।

प्रदर्शनकारियों ने कांग्रेस के एक पूर्व मंत्री भरोसीलाल जाटव और वर्तमान में हिण्डौन सिटी से भाजपा विधायक राजकुमारी जाटव के घर में भी तोड़फोड़ की और उनके घर में घुसकर उसे आग के हवाले कर दिया। कस्बे में स्थित पूर्व मंत्री भरोसी लाल जाटव के एक कॉम्पलैक्स को आग के हवाले कर दिया। यहीं नहीं दूसरे कुछ घरों में भी पत्थरबाजी की।

पुलिस ने आसूं गैस के गोले दाग कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा और लोगों को लाठीयां भांजकर भगाया। हालांकि कुछ देर बाद वे फिर सड़क पर जमा हो रहे हैं। हालात तनावपूर्ण देख दोपहर बारह बजे कर्फ्यू भी लगा दिया।

पुलिस ने कई बार कर्फ्यू का हवाला देते हुए लोगों को घरों में लौटने को कहा, लेकिन वे नहीं मान रहे हैं। पुलिस ने हिंसा पर उतारु लोगों को खदेड़ने के लिए रबड़ की गोलियां भी चलाई है। बार-बार लोगों के आने से हालात तनावपूर्ण है, हालांकि पुलिस बराबर लोगों को खदेड़ रही है। भारी पुलिस बल तैनात है। आईजी आलोक बशिष्ट, जिला कलक्टर, एसपी समेत आला अफसर मौके पर है। अफसर समझाइश में लगे हुए हैं।

LEAVE A REPLY