जयपुर। सांसद हरिवंश सिंह ने लोकसभा के शून्यकाल में आनंदपाल एनकाउंटर के दौरान सांवराद में हुई शोक सभा का मुद्दा शून्यकाल में उठाने की मांग की है। इसके लिए उन्होंने 3 अगस्त को लोकसभा महासचिव को सूचना दी कि उन्हें लोकसभा के शून्यकाल में सांवराद उपद्रव के मामले में लोकसभा को अवगत कराना है। लोकसभा महासचिव को दी सूचना में उन्होंने कहा कि 12 जुलाई 2017 को सांवराद में क्षत्रिय समाज एवं विभिन्न राजपूत संगठन के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए थे। जो शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम समापन कर अपने घर जा रहे थे।

क्षत्रिय समाज के विभिन्न सामाजिकों के संगठनों के लोगों व राजस्थान के सम्मानिय नागरिकों ने मुझे अवगत कराया कि राजस्थान जातिगत द्वेष भावना से सैंकड़ों क्षत्रिय समाज, सामाजिक कार्यकर्ताओं पर विभिन्न गंभीर धाराओं में झूठे मुकदमें पंजीकृत करके अब निर्दोष सामाजिक कार्यकर्ताओं का शारीरिक, मानसिक व आर्थिक उत्पीडन करके गिरफ्तारी करना प्रारम्भ कर दिया है। जिससे राजस्तान सहित संपूर्ण भारत के क्षत्रिय समाज में गहरा अक्रोश व्याप्त हो रहा है। उन्होंने शून्यकाल में कहा मैं मांग करता हूं कि क्षत्रिय समाज का राजस्थान में द्वेष भावना से जातीय आधार पर दमन चक्र चलाकर उत्पीडऩ न किया जाए तथा जो लोग गिरफ्तार है उनकी निष्पक्ष उच्चस्तरीय न्यायिकं जांच कराकर उन्हें बरी किया जाए और जो लोग शांतपूर्ण ढंग से आन्दोलन कर रहे थे उन पर जो फर्जी मुकदमें लगाए गए हैं उन्हें वापस लिया जाए जिससे शांति का माहौल बन सके।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY