जयपुर। हमारे हिंदू धर्म को दुनिया का सबसे प्राचीन और सबसे अनूठा धर्म माना जाता है। और हमारा भारत देश जहां हर किसी चीज को आस्था से जोड़कर देखा जाता है। भावनात्मक जुड़ाव भी हमारे देश में ही सबसे ज्यादा देखने को मिलता है। ऐसे देश में किसी व्यक्ति की लाश 16 दिन तक बिना उसकी अंतिम क्रिया के पड़ी रहे तो यह मानवता को शर्मसार करने जैसा है।  सरकार ने इन 16 दिनों में अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। जिस दिन एनकाउंटर हुआ था। उस दिन राज्य के गृहमंत्री ने अपनी पीठ थपथपाते हुए बड़े जोश-खरोश से कहा था कि सरकार किसी भी जांच के लिए तैयार है एसओजी की टीम ने बहुत बढिय़ा काम किया है।

मगर उस दिन के बाद उनके मुंह से एक भी शब्द नहीं निकला है। अगर गृहमंत्री अपनी बात पर कायम रहते तो शायद यह नौबत नहीं आती। सरकार को यह समझना चाहिए कि जनता की आवाज को भगवान की आवाज माना जाता है। सरकार की चुप्पी आखिर क्या दर्शाती है। चूप रहने से किसी समस्या का हल नहीं निकलता है। यह बात सोचने को मजबूर कर देती है कि जिस घर में 16 दिन से शव पड़ा हो वहां घर में रहने वाले परिजन, गांव के लोग, सगे-सम्बन्धी, दोस्त था मिलने वाले लोग किस हाल में होंगे क्योंकि यह परम्परा है कि जिस घर में शव पड़ा होता है जब तक उसका अन्तिम संस्कार नहीं हो जाता। तब तक चूल्हा नहीं जलता है।

1 COMMENT

  1. Aaj ke time me sarkaare samvedunaheen ho gyi hai.insaaniyat mar gyi hai.rajasthan me aisi incident sharmnaak hai.vaise kuchh bhi kar lo Rajasthan me.lagataar dusri baar vahi cm kursi nahi paa sakta.confirm hai.

LEAVE A REPLY