sansad

delhi.वर्ष 2014 से 30.06.2018 तक, यानि चार साल 3 महीने के दौरान 2574 किलोमीटर नई रेल लाइनें बिछाई गईं। इस अवधि के दौरान बिछाई गईं रेल लाइनों का राज्यवार विवरण इस प्रकार है. आंध्र प्रदेश 221, बिहार 229, छत्तीसगढ़ 34, गुजरात 33, हरियाणा 160, जम्मू और कश्मीर 25, झारखंड 439, कर्नाटक 240, मध्य प्रदेश 235, महाराष्ट्र 39, पूर्वोत्तर क्षेत्र 178, ओडिशा 118, पंजाब 16, राजस्थान 73, तेलांगना 186, उत्तर प्रदेश 262, पश्चिम बंगाल 86 किलोमीटर नई रेल लाइनें बिछाई गईं.

अभी तक, 19644.8 किलोमीटर के लिए 356120.17 करोड़ रुपये की लागत वाली 180 नई लाइन परियोजनाएं नियोजन/ अनुमोदन/निष्पादन के विभिन्न चरणों में हैं। इस बात की जानकारी रेल राज्य मंत्री राजेन गोहेन ने आज राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में दी।

LEAVE A REPLY