Gau-smuggler

नई दिल्ली। अलवर में गौ तस्करी को लेकर हुए विवाद व एक शख्स की मौत का मामला गुरुवार को राज्यसभा में गूंजा। राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने राजस्थान की भाजपा सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए रोष व्यक्त किया। आजाद ने कहा कि इन हमलों से भाजपा को छोड़कर सब वाकिफ है। शून्यकाल के दौरान कांगे्रस के मधुसूदन मिस्त्री ने मामले को उठाते हुए कहा कि खुद को गौरक्षक बताने वाले गायों की रक्षा करने के नाम पर अन्य लोगों का शोषण कर रहे हैं, हत्या कर रहे हंै। राजस्थान के अलवर में ऐसा मामला सामने आ चुका है। इसके उपरांत भी राज्य सरकार मामले में कुछ नहीं कर पा रही है। राजस्थान में कानून तोड़ा गया है। ऐसे में राज्य सरकार को हटा देना चाहिए। जिसका सदन में मौजूद विपक्ष के नेताओं ने समर्थन किया। इस पर संसदीय मामलों के राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मिस्त्री के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ। जिस तरह के आरोप आप लगा रहे हैं। यह एक संवेदनशील मुद्दा है। इस पर गुलाम नबी आजाद ने कहा कि अखबार दिखाते हुए कहा कि पूरी दुनिया इस मामले से वाकिफ है, वो इस बारे में जाननी है, लेकिन सरकार को इस बारे में कुछ नहीं पता। आखिरकार उप सभापति पीजे कुरियन ने सरकार को आधिकारिक रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा। गौरतलब है कि राजस्थान के अलवर में खुद को गौरक्षक बताने वाले लोगों ने हरियाणा निवासी कुछ लोगों के साथ गौ तस्करी का आरोप लगाकर मारपीट कर डाली थी। जिसमें एक शख्स पहलू खां की मौत हो गई थी।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY