High Court

जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन ने अलग-अलग आदेश जारी कर राजस्थान उच्च न्यायिक सेवा-डिस्टि्रक जज केडर के तीन अधिकारियों सहित 51 न्यायाधीशों का तबादला करते हुए 86 ट्रेनी जजों को निचली अदालतों में पदस्थापन किया है। राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर मुख्यालय पर कार्यरत रजिस्ट्रार परीक्षा ब्रजेन्द् कुमार को जयपुर बेंच में लगाया है। हाईकोर्ट ने जोधपुर जिला में रविन्द्र कुमार जोशी को एवं अशोक कुमार व्यास को अलवर में डीजे लगाया है। प्रदेश का सबसे बड़ा जिला एवं सत्र न्यायालय जयपुर महानगर में हाईकोर्ट प्रशासन ने वर्तमान में अलवर में डीजे हेमन्त कुमार जैन को जयपुर में डीजे के पद पर लगा दिया है। 3० जून को अनिल कुमार गुप्ता के सेवानिवृत्त होने के बाद उपरोक्त पद रिक्त चल रहा था। रजिस्ट्रार जनरल सतीश कुमार शर्मा ने जयपुर मेट्रो में 22 जजों को लगाया है तथा 4 जजों का जयपुर से बाहर तबादला किया है। वर्तमान में एसीजे पूर्व हेमन्त जानू की जगह ट्रेनी जज आकांक्षा को लगाया गया है, लेकिन जज जानू का तबादला नहीं किया है। इससे लगता है कि हाईकोर्ट प्रशासन की ओर तबादला सूची जल्द ही आएगी। हाईकोर्ट प्रशासन ने डीजे जयपुर मेट्रो हेमन्त कुमार जैन के अलावा जयपुर मेट्रो में तबादला करते हुए सिविल जज पश्चिम में मनीष हरजाई को ही ऑन रिक्वैस्ट पर लगाया है।

ट्रेनी जजों में आकांक्षा को एमएम ईस्ट, ममता रोहिला को एमएम-12, बबीता सैनी को चेक अनादरण की कोर्ट एनआई एक्ट संख्या-2, साक्षी चौधरी को एनआई एक्ट-1०, अंशुमान सिंह खंगारोत को एमएम-3०, रेणुका शर्मा को एनआई एक्ट-3, संयोगिता को एनआई एक्ट-16, पे्रक्षा झुन्झुनवाला को एमएम-31, निधि शर्मा द्बितीय को एनआई एक्ट-13, उदित जैन को एनआई एक्ट-19, रोमा भाटिया को एमएम-33, चन्द्रश्ोखर पारीक को एनआई एक्ट-2० (5 अगस्त से प्रभावी), मोनिका खींचड़ को एमएम-19, परीक्षिता देथा को एमएम-13, ममता को एमएम-7, नीरू सोनी को एमएम-23, दिलीप कुमार सैनी को एमएम-9, रजनी मीना को एनआई एक्ट-6, अनीता मीना को एमएम-11 एवं सुनीता को स्पेशल कोर्ट एनआई एक्ट प्रकरण संख्या-15 जयपुर महानगर में न्यायाधीश के पद पर पदस्थापित किया है। इनके अलावा जयपुर जिला में केवल गोपाल कृष्ण का तबादला करते हुए जेएम-फागी के पद पर लगाया गया है। पदस्थापन किए गए 86 ट्रेनी न्यायाधीशों में से केवल एक सुनील कुमार मीना को जेएम-दो जयपुर जिला में लगाया है।

LEAVE A REPLY