टोक्यो। जी हां, जापान की एक पार्न साइट के मालिक आजकर र्स्टाटअप गुरु बने हुए जो कि टॉप यूनिवर्सिटी में छात्रों को टिप्स दे रहे हैं कि वे जीवन में कैसे तरक्की कर सकते हैं। सुनने में अजीब लगता है कि क्या एक पार्न साइट चलाने वाला गुरुमंत्र दे सकता है। जिससे छात्रों को अपना भविष्य बनाने में मदद मिल सके। देश के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार किएशी कामेयामा को हाल ही में वहां की एक नामी प्राइवेट यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स को टिप्स देने के लिए बुलाया था। पोर्न साइट के मालिक कियशी कामेयामा को जापान की बिजनेस कम्युनिटी में एक रोल मॉडल के तौर पर देखा जा रहा है।

जबकि एक वक्त ऐसा था कि बैंक उनको लोन देने और बिजनेस डील करने से भी कतराते थे। अब वो कियो यूनिवसिर्टी के छात्रों को अफ्रीका में किए गए अपने निवेश और स्टार्टअप खोलने के लिए वहां के छात्रों को मदद करने के लिए दिए गए टिप्स पर बात करेंगे। आईबीएम और गूगल से आगे है उनकी कंपनी जापान में किए गए एक सर्वे के अनुसार कामेयामा की कंपनी जॉब करने के लिए 100 सबसे अच्छी कंपनियों में शुमार किया गया है। पोर्नहब.कॉम की रैंकिंग आईबीएम और गूगल से भी आगे रही थी। इसके अलावा जापान की सबसे ज्यादा पॉपुलर आॅनलाइन मैगजीन बुनशुन आॅनलाइन ने कामेयामा को एक सफल पैरेंट और रिलेशनशिप पर कॉलम लिखने के लिए भी आमंत्रित किया था।

LEAVE A REPLY