जयपुर। किसी राष्ट्र एवं समाज के लिए कार्य करना साम्प्रदायिकता एवं आतंकवाद की श्रेणी में नहीं आता है। विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल हिन्दुत्व और हिन्दुओं के मान बिन्दुओं की रक्षा के लिए कार्य करता है। यह विचार शुक्रवार को विहिप जयपुर प्रान्तमंत्री किशोरीलाल मीणा ने विधानसभा नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के बयान के विरोध में जयपुर कलेक्ट्रेट सर्किल पर दिए गए धरने के दौरान व्यक्त किए। इस अवसर पर जयपुर महानगर मंत्री कुबेर शर्मा एवं सह संयोजक कुलदीप पारीक के नेतृत्व में जयपुर महानगर के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट सर्किल पर रामेश्वर डूडी का पूतला फूंका। विहिप प्रांत मीडिया प्रभारी रविन्द्र शर्मा ने बताया कि आज पूरे राजस्थान प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी का पूतला जलाया गया और कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष को चेताया कि देशभक्त और देशद्रोही में फर्क करना सीखे। इस अवसर पर प्रांत मंत्री किशोरीलाल मीणा ने कहा कि विदेशी इटालियन मेम के प्रभाव में आकर इस तरह की बयानबाजी बंद करे और देश हित में निर्णय लें। इस तरह की राजनीति को हिन्दुस्तान के लोग समझ चुके हैं और इसका परिणाम भी यूपी चुनाव में मिल चुका है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मांग की कि नेता प्रतिपक्ष अपने इस बयान पर पूरे हिन्दू समाज से माफी मांगे। प्रदेश मंत्री नरपत सिंह शेखावत ने बताया कि प्रदेशभर में जिला केन्द्रों पर विहिप, बजरंग दल एवं सम्पूर्ण हिन्दुवादी संगठनों की ओर से रामेश्वर डूडी के अनर्गल बयान के विरोध में पूतले फूंकें जाएंगे। इस अवसर पर हिन्दू हेल्प लाईन संयोजक नीलेश पुरोहित, प्रांत समरसता प्रमुख रामसिंह, महानगर उपाध्यक्ष शंकर सैनी, विश्व विद्यालय जिला संयोजक नवीन जोशी, सांगानेर जिलामंत्री विजय शर्मा, सह जिला मंत्री रमन लाल सेन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY