जयपुर. राजस्थान प्रदेष कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि प्रदेषभर में घरेलू उपभोक्ताआंे की बढ़ाई गई बिजली की दरे कम किये जाने की मांग को लेकर जयपुर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से चेतावनी-पत्र राजस्थान की मुख्यमंत्री के नाम राजस्थान विद्युत विभाग के सीएमडी श्रीमत पाण्डे को विद्युत भवन में दोपहर 12 बजे दिया जायेगा। खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान की सरकार करोड़ों घरेलू उपभोक्ताओं के साथ धोखा कर रही है। बिजली विभाग के घाटे का मुख्य कारण बिजली विभाग में हो रहा भ्रष्टचार है। बिजली विभाग अन्य राज्यों से महंगी दरों पर प्रदेष में बिजली खरीद रहा है जिसमें हजारों करोड़ का घोटाला पिछले तीन वर्ष में किया गया हैं. बिजली की छीजत और चोरी रोकने में सरकार पूरी तरह विफल रही है और बिजली विभाग में हर काम में जो भ्रष्टाचार हो रहा है, उसके कारण हुये बिजली विभाग में हुये घाटे का पूरा भार घरेलू उपभोक्ताओं पर डाल दिया गया है। नोटबंदी के कारण वैसे ही आम नागरिक काम-धंधा बंद हो जाने से परेषान है इसलिये बिजली के बिल चुकाना आम उपभोक्ता के बूते से बाहर हो गया है। खाचरियावास ने कहा कि चेतावनी पत्र के जरिये कांग्रेस बिजली के दाम कम करने की मांग करेगी, इसके बाद भी यदि दाम कम नहीं किये जायेंगे तो कांग्रेस पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी और सरकार को उसी तरह मजबूर करेगी जिस तरह किसानों का आंदोलन करके सरकार को दरें कम करने के लिये मजबूर किया।

LEAVE A REPLY