जयपुर। संपूर्ण शराब बंदी की मांग के साथ जस्टिस फॉर छाबड़ा सगठन ने आज सैंकड़ो शराब बंदी समर्थको के साथ पूनम अंकुर छाबड़ा के नेतृत्व में विधानसभा घेराव किया, जिसमे पुर्व विधायक गोपी चंद  गुजर, पुर्व विधायक मोती लाल, इंटक के राष्ट्रीय अध्य्क्ष दिनेश सुन्द्रियाल, विशाल भारद्वाज, बाबु भाई फ्रिजवाला, रमा कान्त, मनीष कपुरिया, डॉ पंकज धाकड़, रति राम, नरेश कोलावत, बने सिंह, प्रेम, अबरार, ओम प्रकाश, जान सिंघल, सैयद आलम, फारुख शाह, खलील कुरैशी, सलीम, जावेद, फारुख नागौरी, हरी राम जाटव, पवन जैन, राजीव रंजन, इस्लाम, मानवेन्द्र बुडानिया, भानुप्रताप महरौली, मनीष खिंची, शारुख खान मालिक, भैरो सिंह राजपुरोहित, हसन राज डीडवाना, भौला राम ओढ़, तुलसी राम, नूर मोहम्मद, आसिफ सहित समाज सेवी लोगो के साथ विधानसभा की ओर कूच किया। शहीद गुरुशरण छाबड़ा अमर रहे, शराब बंदी के नारो के साथ शराब बंदी समर्थको का हुजुम सगठन अध्य्क्ष पूनम अंकुर छाबड़ा के नेतृत्व में विधानसभा पंहुचा। जँहा जमकर नारेबाजी के साथ पुरजोर से सम्पूर्ण शराब बंदी की मांग उठाई गई तो सरकार ने जस्टिस फॉर छाबड़ा जी सगठन के प्रतिनिधि मंडल को वार्ता के लिए विधानसभा में आमन्त्रित किया। पूनम अंकुर छाबड़ा के साथ संत हरी चेतन  महाराज , रमाकांत , मनीष कपूरिया, पुर्व विधायक गोपी चंद गुजर, पुर्व विधायक मोती लाल , यास्मीन और श्री मती उषा नारायण पहुचे तो सरकार की और से केबिनेट मंत्री राजेन्द्र राठौड़, गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया के साथ वार्ता शरु हुई जिसमे प्रतिनिधि मण्डल ने अपनी बात रखते हुए कहा की सरकार शराब बंदी पर चुप क्यों है? अब तक छाबड़ा साहब के साथ हुआ 16 सूत्री समझौता और बहन पूनम अंकुर छाबड़ा के अनशन के बाद हुआ समझौता लागू नहीं कर आम जन का अपमान किया जा रहा है। सरकार की ओर से वार्ता करते मंत्री गुलाब चंद कटारिया, राजेन्द्र राठौड़ ने छाबड़ा समझौता हुबहु लागू कर दिया और वही पूनम अंकुर छाबड़ा के साथ हुआ समझौता लागू करने की घोषणा की। आज के विधानसभा घेराव की सफलता के बाद पूनम ने 9 जून 2017 को महापड़ाव  छाबड़ा साहब् की जयंती के दिन महापड़ाव की घोषणा की।
-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY