resler, Bajrang Poonia, finalists, Asiad, India, hopes, gold, sushil kumar, out
resler, Bajrang Poonia, finalists, Asiad, India, hopes, gold, sushil kumar, out

जयपुर। एशियाड का महाकुंभ आज से विधिवत शुरु हो गया है। पहले दिन भारत को मिश्रित सफलता मिली है। रेसलर सुशील कुमार के एशियाड में पदक जीतने का सपना टूट गया है, वहीं रेसलर बजरंग पूनिया ने भारत को गोल्ड दिलाने की उम्मीदें कायम रखी है। बजरंग पूनिया ६५ किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में पहुंचे हैं, जहां उनका मुकाबला जापान के तकातानी डियाची से होगा।

सेमीफाइनल में बजरंग पूनिया ने मंगोलिया के पहलवान बाचुलुन को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। हालांकि रेसलर सुशील कुमार से एशियाड में पदक जीतने की उम्मीदें खत्म हो गई। ७४ किलोग्राम भार वर्ग में सुशील कुमार क्लावी वर्ग में ही हार कर बाहर हो गए हैं। सुशील कुमार दो बार ओलंपिक में पदक जीत चुके हैं। एशियाड में उनसे पदक की उम्मीदें थी। उधर, शनिवार को इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में एशियाड खेलों का भव्य शुभारंभ हुआ। एशियाड में भारत की ओर से ५७२ एथेलेटिक्स हिस्सा ले रहे हैं।

इसमें उम्रदराज की रीता चौकसी भी है, जो ताश से खेले जाने वाले ब्रिज में भाग लेगी। इस खेल को इस बार शामिल किया है। भारत को एशियाड से काफी उम्मीदें है। एशियाड में भारतीय दल पदक जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं इस बार, जैसे कॉमनवैल्थ गेम्स में किया गया था। एशियाड के उद्घाटन समारोह में भारतीय दल की अगुवाई जेवलीन थ्रोअर नीरज चोपड़ा करेंगे और वे तिरंगा थामे सबसे आगे चलेंगे। एशियाड में भारत के अलावा इंडोनेशिया, जापान, फिलीपींस, श्रीलंका, थाईलैण्ड, सिंगापुर, पाकिस्तान समेत अन्य देश हिस्सा लेते रहे हैं। इस बार पदकों को लेकर एशियाई देशों में रोचक मुकाबलों की उम्मीदें है।

LEAVE A REPLY