Gold, Asiad, Gold, Sold, Saurabh Chaudhary, shutting, vinish fogawat, win gold
Gold, Asiad, Gold, Sold, Saurabh Chaudhary, shutting, vinish fogawat, win gold

जयपुर। एशियाड में मंगलवार को भारत को एक और गोल्ड मिला है। शूटिंग में सोलह साल के सौरभ चौधरी ने भारत को सवर्ण पदक जिताया है। दस मीटर एयर पिस्टल में सौरभ चौधरी ने स्वर्ण पदक जीता तो कास्यं पदक भी भारत को मिला है। अभिषेक वर्मा ने कास्य पदक हासिल किया है।

जापान के तोमोयुकी मात्सयुदा ने रजद पदक हासिल किया है। भारत को जिम्नास्टिक में दीपा कर्माकर और आर्चरी में दीपिका कुमारी से गोल्ड मिलने की उम्मीदेंं है। कुश्ती में सोमवार को विनेश फोगाट ने सवर्ण पदक जीता था। भारत अब तक तीन सवर्ण पदक जीत चुका है। विनेश एशियाई खेलों में सोना जीतने वाली पहली महिला पहलवान बनीं। कॉमनवेल्थ गेम्स में भी उसने गोल्ड जीता था। विनेश ने फ ाइनल में जापान की युकी इरी हराया था।

LEAVE A REPLY