श्रीनगर। पाकिस्तान भारत के खिलाफ अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने के लिए हर तरह के हथकंड़े अपना रहा है। बीएसएफ को हाल ही जम्मू-कश्मीर के सांबा के रामगढ़ सेक्टर में एक ऐसी सुरंग का पता चला है। जिसका एक छोर सांबा तो दूसरा छोर पाकिस्तान में खुलता है। करीब 20 मीटर लंबी और ढाई फीट चौड़ाई लिए हुए यह सुरंग स्थित अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के समीप फैसिंग के नीचे मिली है। जिसका उपयोग पाकिस्तानी रैंजर्स आतंकियों को सीमा पार घुसपैठ कराने में करते हैं। इस सुरंग का मुंह चूहे के बिल के समान है। जिसका सहजता से पता भी नहीं चल पाता। बीएसएफ को इस सुरंग का पता ऐसे समय चला जब बांदीपोरा में सुरक्षाबल आतंकियों से लौहा ले रहे हैं। बीएसएफ की एंटी टनल एंड डिटेक्टिंग टीम सोमवार को रामगढ़ सेक्टर में अपने रुटिन सर्चिंग ऑपरेशन पर थी। उसी दौरान उसे एक जगह पर कुछ शक हुआ। जांच में वहां 20 मीटर लंबी सुरंग मिली। इसका एक सिरा भारत और दूसरा पाकिस्तान में था। सुरंग की स्थित के अनुसार इसका निर्माण किए हुए ज्यादा समय नहीं बिता। बीएसएफ डीआईजी धर्मेंद्र पारीक ने मीडिया को बताया कि इसमें कोई संदेह नहीं कि इस टनल का इस्तेमाल आतंकवादी भारत में घुसने के लिए करते थे। यह टनल अभी पूरी तरह तैयार नहीं थी। पाकिस्तानी रेंजर्स की बिना सूचना या जानकारी के टनल नहीं बनाई जा सकती। इस मामले को फ्लैग मीटिंग के दौरान पाकिस्तानी रेंजर्स के समक्ष उठाया जाएगा। गौरतलब है कि इससे पूर्व गत वर्ष भी बीएसएफ ने आरएसपुरा सेक्टर में एक सुरंग खोज निकाली थी। जो करीब 22 फीट लंबी थी। इस सुरंग के निर्माण में आधुनिकत तकनीक का इस्तेमाल किया गया था। वहीं गत वर्ष दिसंबर माह में भी जम्मू के चमलियाल में 80 मीटर लंबी और 2 गुणा 2 फीट की एक सुरंग मिली थी। उस दरम्यान सामने आया था कि सांबा सेक्टर में मारे गए 3 आतंकियों ने इसी सुरंग का इस्तेमाल किया था। इन सुरंग के माध्यम से आतंकी सीमा पार घुसपैैठ कर अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देते हैं। 12 फरवरी को कुलगाम में आतंकी हमला हुआ था। जिसमें दो जवान शहीद हुए थे। वहीं लंबे ऑपरेशन के बाद सेना ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के 4 आतंकियों को मार गिराया था। गौरतलब है कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान पूरी तरह बौखलाया हुआ है। सूत्रों की माने तो पाक रेंजर्स की सहायता के चलते सीमा पर इस तरह की सुरंगें बनाई जा रही है। खुफिया रिपोर्ट जो सामने आई है उसके अनुसार आतंकी सीमा पार लॉचिंग पैड पर बैठे हैं। जो मौका लगने के साथ ही सीमा पार करने की जुगत में लगे है।

LEAVE A REPLY