नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के साइकिल चुनाव चिन्ह के बारे में केन्द्रीय निर्वाचन आयोग आज गुरुवार को फैसला ले सकता है। साइकिल चुनाव चिन्ह को लेने के लिए वैसे तो सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और यूपी सीएम अखिलेश यादव दोनों ही अपने समर्थक नेताओं व वकीलों के साथ आयोग में साइकिल पर दावे पर अपना पक्ष रखेंगे। दोनों पक्षों को सुनने के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त साइकिल चिन्ह पर फैसला लेंगे। संभवतया विवाद को देखते हुए फिलहाल साइकिल चिन्ह किसी को भी नहीं मिलेगा। दोनों ही पक्षों को उत्तरप्रेदश चुनाव के लिए अलग चुनाव चिन्ह आवंटित किया जा सकता है। दोनों पक्ष भी इसके लिए पूरी तैयारी करके आएं हैं। मुलायम खेमा हल जोतते किसान तो अखिलेश खेमा बाइक चुनाव चिन्ह का दावा करके इन्हें ले सकता है। चुनाव चिन्ह लेने के लिए अखिलेश यादव के खेमे के नेता दिल्ली में ही डेरा जमा रखे हैं। बताया जाता है कि दिल्ली में रामगोपाल यादव का घर अखिलेश खेमे के लिए वॉर रूम बना हुआ है। वहां सपा सांसद और वरिष्ठ नेता चुनाव चिन्ह व चुनावी तैयारियों में भी लगे हुए हैं। उधर, सपा के वरिष्ठ नेता नरेश अग्रवाल ने मुलायम सिंह से अपील की है कि वो साइकिल से दावा वापस ले लें और पुत्र अखिलेश यादव को आशीर्वाद दें। हर पिता की ख्वाहिश होती है कि उनका बेटा आगे बढ़े और अखिलेश तो सितारा है। नेताजी पहल करेंगे तो उनका सम्मान और कद ऊंचा रहेगा और हम सब एक रहेंगे। अब देखना है कि नरेश अग्रवाल की इस अपील का क्या असर देखने को मिलता है।

LEAVE A REPLY