जयपुर। भाजपा जयपुर देहात की ओर से स्वामी विवेकानंद जयंती व नेशनल यूथ डे पर इन्दिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ राजस्थान विधानसभा में उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह ने किया। संसद में युवा संवाद के माध्यम से राज्य और केन्द्र सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया। साथ ही सरकारी योजनाओं के संदर्भ में प्रश्न काल भी हुआ। कार्यक्रम में उद्योग मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने कहा कि इतनी संख्या में युवाओं को जोड़कर एक नयी पहल युवा संसद के माध्यम से राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना काबिले तारीफ है। भाजपा जयपुर देहात जिला अध्यक्ष दीनदयाल कुमावत ने बताया कि युवा संसद कार्यक्रम जयपुर देहात की 12 विधानसभओं में होगा। इसके माध्यम से राज्य सरकार के तीन साल की योजनाओं के बारे में आमजन को अवगत कराया जाएगा। कार्यक्रम में राव राजेन्द्र सिंह ने कहा कि हमें नवाचार का आचरण कर तथा आध्यात्मिक गुरू स्वामी विवेकानंद को याद कर उनके बताये हुये कदमों पर चलना चाहिए। स्वामी विवेकानंद ने ही भारतीय संस्कृति को विश्वस्तर पर पहचान दिलाने का श्रेय दिलवाया।

LEAVE A REPLY