नई दिल्ली। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के ठिकानों पर सीबीआई रेड के बाद राजद की सोमवार को पहली बार बैठक बुलाई गई। इस बैठक में यह तय किया गया कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे। इन सबके बीच भाजपा अब बिहार सरकार पर लगातार दबाव बना रही कि तेजस्वी यादव इस्तीफा दें।

बैठक के बाद राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी मीडिया से मुखातिब हुए और कहा कि बैठक में सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि तेजस्वी यादव इस्तीफा नहीं देंगे। भाजपा बदले की भावना से काम करते हुए राजद को निशाना बनी रही है। यह सरकार को गिराने की साजिश है। आगामी 27 अगस्त को होने वाली रैली में हम अपनी ताकत को दिखाएंगे। हाल ही लालू यादव व सीएम नीतीश कुमार के बीच फोन पर बातचीत हुई है। अब जदयू की बैठक मंगवार को होनी है। इस बैठक पर सभी की नजरें गढ़ी है। आखिर सीएम नीतीश कुमार क्या कदम उठाते हैं। राजद प्रमुख लालू यादव के घर पर सीबीआई के छापों के बाद जिस तरह नीतीश कुमार चुप्पी साधे हुए है। उससे तो बिहार की राजनीति में हलचल ही देखने को मिल रही है। वहीं अनेक सवाल भी खड़े हो रहे हैं। सीबीआई छापों में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को भी प्रमुख आरोपी बनाया गया है। ऐसे में अब नीतीश के जवाब का सभी को इंतजार है।

लालू यादव ने कहा कि जिस घोटाले की बात की जा रही है उस समय तेजस्वी तो महज 13 साल के ही थे। हालांकि जानकारी में सामने आया है कि नीतीश रविवार को राजगीर से पटना लौट आए और सोमवार को अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए। इस संबंध में सीएम कार्यालय से जानकारी दी गई कि सीएम नीतीश अस्वस्थ है। लेकिन खबर है कि वे मंगलवार को विधायक दल की बैठक लेंगे।

LEAVE A REPLY