दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुलाकात की। मुलाकात के दौरान पंजाब के फिरोजपुर में रैली के दौरान सुरक्षा में हुई चूक की घटना के बारे में बताया। राष्ट्रपति ने सुरक्षा चूक पर चिंता जताई। इस मुलाकात के बारे में राष्ट्रपति के ट्विटर हैंडल से जानकारी दी गई। ट्वीट के मुताबिक पीएम मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने आए। पीएम ने पंजाब में हुई घटना की पूरी जानकारी दी। राष्ट्रपति ने पीएम की सुरक्षा में हुई गंभीर चूक पर चिंता जाहिर की है।
– पंजाब सरकार ने बनाई हाईलेवल कमेटी
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर पंजाब सरकार ने हाईलेवल कमेटी बनाई है। केन्द्र सरकार ने भी पंजाब सरकार से इस मामले की रिपोर्ट तलब की है। सुरक्षा चूक का मामला सुप्रीम कोर्ट में भी है। जिस पर शुक्रवार को सुनवाई होगी।

LEAVE A REPLY